एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रेलवे स्टेशन पर कराए जाने की मांग – व्यापार मंडल ने केंद्रीय राज्यमंत्री को फिर सौंपा ज्ञापन

खागा/फतेहपुर। मंगलवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक बार फिर से पुनः केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को खागा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने ज्ञापन के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री को जानकारी दिया कि कई बार इसके पहले भी रेलवे मंत्रालय को स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा जा चुका है। मगर अभी तक कोई पहल नहीं हुई। तर्क दिया कि बगल के ही रेलवे स्टेशन सिराथू स्टेशन में जितनी ट्रेनों का ठहराव होता है, उतनी ही गाडियां खागा रेलवे स्टेशन में भी खड़ी हों। जानकारी दी गई कि व्यापारी वर्ग प्रयागराज और कानपुर से अपनी दुकानों का सामान लाकर व्यापार करते हैं। साथ ही नगरवासी व क्षेत्रवासी भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन प्रयागराज और कानपुर आते जाते हैं लेकिन ट्रेनों का बहुत ही आभाव है। जिसके कारण व्यापारियों व नगरवासियों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्रालय से मांग किया कि खागा रेलवे स्टेशन में 18102 अप/डाउन जम्मूतवी से टाटानगर मूरी एक्सप्रेस, 12427 अप-डाउन रीवा से आनंद विहार सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 12403 अप-डाउन प्रयागराज से जयपुर एक्सप्रेस का ठहराव का होना जनहित में बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, उपाध्यक्ष अतुल साहू, धीरज मोदनवाल, मनोज शुक्ल, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, संगठन मंत्री, जनार्दन त्रिपाठी, युवा अध्यक्ष सूरज सिंह सभासद, बृजेश सिंह, मंसूर आलम मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.