खागा/फतेहपुर। नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत ग्राम सभा बुदवन में स्वयंसेवी संस्था डॉ. पूनम ग्राम विकास संस्थान की ओर से स्व. कमला देवी की पुण्य स्मृति में माँ कमला देवी कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। स्व. कमला देवी के पति सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम सिंह ने उद्घाटन किया।
अध्यक्षा डा. पूनम सिंह ने स्व. कमला देवी के फोटों पर पुष्प अर्पित किया। प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई, कढाई, बुनाई, पाक कला, मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर का स्वावलंबी बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ मे हांथों में मेंहदी लगाई गई। संस्था संस्थापक राजेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक बनाकर उनके स्वावलंबन के रोजगार बढ़ाने की जरूरत है। आज भी ग्रामीण स्तर पर बहुत बड़ी जागरूकता की आवश्यकता है। सरकार की योजनाओं को अभी भी ग्रामीण स्तर पर जानकारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में गांव की युवाओं को आगे आकर सहयोग करने की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के लिए मां गंगा कोचिंग क्लासेज और बेढी, छात्राओं एवं महिलाओं को स्वावलंबी बना संस्था के उद्देश्यों में एक है। इस दौरान सेवानिवृत्त अध्यापक प्रेम सिंह, प्रधानपति कामरेड रामप्रकाश, विजयपाल सिंह, शुभम, महेंद्र सिंह, अनुराग आदि मौजूद रहे।