थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी, कम से कम 30 की मौत

 

 

थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें कम से कम 30 लोगों के मरने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि पूर्व पुलिस अफसर ने गोली चलाई है. हमलावर अभी गिरफ्त से बाहर है.मृतकों में अधिकतर बच्चे हैं.  इस घटना से थाईलैंड के लोग दहशत में हैं.

पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था और उसके लिए तलाशी अभियान चल रहा है.  एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है. थाईलैंड में गन ऑनरशिप की दर कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों में अवैध हथियार शामिल नहीं हैं, जिसे कई वर्षों से पड़ोस से बॉर्डर के जरिए देश में लाया जा रहा है. बता दें कि थाईलैंड में इस तरह की बड़ी गोलीबारी की घटना कम ही होती हैं, लेकिन 2020 में भी एक प्रोपर्टी डील से नाराज सैनिक की चार स्थानों पर की गई फायरिंग में कम से कम 29 लोग मारे गए थे और 57 लोग घायल हो गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.