आफाक अहमद मंसूरी
कार्यक्रम के आयोजक मैडी सिंह और आयोजक एकता अग्रवाल प्रमुख रूप से रहे, मुख्य अतिथि एक्टर विशाल सिंह की उपस्तिथि रही–
इस पारिवारिक आयोजन में सदस्यों और उपस्थित लोगों ने जमकर नृत्य किया–
लखनऊ। हाथों में डांडिया लिए शृंगार किए अनारकली लहंगे में, तो कोई राजस्थानी परंपरागत वेशभूषा, तो कोई कलाइयों से कुहनियों तक चूड़ियां चूनर ओढ़े, यह नजारा दिखा शनिवार शाम द डांसिंग राईजिंग स्टार अकादमी की ओर से सजी डांडिया नाइट में, राजधानी लखनऊ सर्वोदय नगर के मेरिडियन स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन भव्य रूप से हुआ, जिसमे डांडिया नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, कार्यक्रम के आयोजक मैडी सिंह व आयोजक एकता अग्रवाल प्रमुख रूप से रहे, मुख्य अतिथि के तौर पर एक्टर विशाल सिंह की उपस्तिथि रही, कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर जैन ने किया।
शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था द डांसिंग राइजिंग स्टार के इस पारिवारिक आयोजन में सदस्यों और उपस्थित लोगों ने जमकर नृत्य किया, इस दौरान मनोरंजक गेम्स भी आयोजित हुए जिससे आयोजन का मजा दोगुना हो गया, वहीं डांडिया नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ बच्चो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति पेश की, और युवतियां सहेलियों संग इस कदर झूमीं कि कई घंटों तक किसी को होश ही न रहा, फिल्मी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जमकर डांडिया स्टिक लेकर खूब थिरके, इस मौके पर शहर के कुछ पत्रकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सभी ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरजे डांस एकेडमी से राम जी मिश्रा, स्टेप एंड मूव डांस एकेडमी से आकाश निगम, एक्टर एंड मॉडल ऐश्वर्या सिंह तथा संयुक्त अतिथि के रूप में एस आर डांस एकेडमी से अंजली ठाकुर नेहा सक्सैना, शिवा कुमार, प्राची तिवारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी जैसे कि वंशिका, इशिका गुंजन, रितिका, टिम्मी, ट्विंकल, अंजलि, एवं एसआर डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिय साथ ही राधा कृष्ण की सुंदर झांकी नृत्य को देखकर दर्शकों में उत्साह उमड़ आया और दर्शक अपने ही स्थानों पर झूमने लगे और भक्ति भावपूर्ण वातावरण छा गया, कार्यक्रम का मुख्य सहयोग उन्नति फाउंडेशन के रोहित सिंह, शैलजा पांडे, राकेश पांडे मेरिडियन स्कूल के संचालक तिवारी रहे, कार्यक्रम के आयोजन मैडी सिंह तथा एकता अग्रवाल ने किया और आयोजन कर्ताओं ने बताया की इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहेंगे ताकि अपने भारत देश में युवाओं के हृदय में अपनी संस्कृति को लेकर के प्रेम और देशभक्ति की भावना हमेशा जागृत रहे।