फतेहपुर। यूपी किसान सभा यूपीकेएस राज्य सम्मेलन में जनपद निवासी आलोक गुप्ता को राज्य कौंसिल सदस्य चुना मनोनीत किया है। आलोक गुप्ता को राज्य कॉउंसिल सदस्य बनाये जाने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से लादकर जमकर बधाईं दी।
आल इंडिया किसान सभा से संबद्ध इकाई यूपी किसान सभा के भदोही जनपद में आयोजित सम्मेलन के पश्चात जनपद निवासी आलोक गुप्ता को संगठन मज़बूती देने एवं आंदोलन और संघर्ष के फैलाव को तेज़ गति देने के लिये राज्य कौंसिल सदस्य मनोनीत किया गया। यूपी किसान सभा की राज्य कौंसिल में सदस्य आलोक गुप्ता ने कहा कि जनपद के किसानों व खेती-किसानी की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। आवारा पशुओं के आतंक, सिंचाई-बिजली की समस्या, खाद-बीज की कालाबाज़ारी, गेहूँ-धान खरीद केंद्रों पर अनिमितता की वजह से किसान बदहाल है। बिचौलियों का शोषण, सरकारी बैंको और सूदखोरों के कर्ज का जाल, उपज का लाभकारी दाम न मिलने की वजह से किसानो की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। सरकार की लापरवाही की वजह से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी न होना, टेल-माईनरों तक पानी न पहुंचना, फसल बीमा, प्राकृतिक आपदा से किसानों को उचित मुआवज़ा न मिलना, किसानों की जारी आत्महत्या की घटनायें थमने का नाम नही ले रही। किसानों की बर्बादी के लाये जा रहे बिजली विधेयक आदि मुद्दों पर यूपी किसान सभा यूपीकेएस अपना अभियान चलायेगी। संघर्षों व आंदोलनों की रूपरेखा बनायेगी और जिले में किसान सभा का फैलाव और मजबूती का काम किया जायेगा। आलोक गुप्ता के जनपद आगमन पर संगठन के सदस्यों व मोहलवासियो ने आवास पहुँचकर फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।