धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी : जुलूसे मोहम्मदी में तिरंगा झण्डा कस्बे में घुमाकर दिया आपसी-भाई चारे क़ा संदेश
न्यूज़ वाणी
धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी : जुलूसे मोहम्मदी में तिरंगा झण्डा कस्बे में घुमाकर दिया आपसी-भाई चारे क़ा संदेश
शाहआलमवारसी
शाह/फ़तेहपुर आज़ पूरे देश में जश्ने ईद मिलादुन्नबी क़ा त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया ज़ा रहा हैं आपको बताते चले की पिछले 2दो सालों से कोरोनाकाल की वजह से जश्ने ईद मिलादुन्नबी क़ा त्योहार नहीं मनाया गया था तों इस साल जनपद सहित कस्बा क्षेत्रो में धूमधाम,अकीदत व ऐहतराम के साथ मनाया गया जश्ने ईदमिलादुन्नबी में अकीदत के साथ निक़ाला गया जुलूसे मोहम्मदी।बारह रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स0अ0व0की यौमे विलादत (जन्मदिन)को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम व बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शनिवार की रात गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे की मस्जिदों को लेकर गलियों मोहल्लों तक को तरह तरह की झालरों, क़ुमकुमों व खूबसूरत द्दारों(गेटों)को बनाकर सजाया गया जिसे देखने व जश्ने ईदमिलादुन्नबी में शिरकत करने वालों का कस्बे में पूरी तरह तांता लगा रहा।इसके अलावा कस्बे के विभिन्न रास्तों में जुलूस ए मोहम्मदी घूमता रहा जुलूस में आए हुए अकीदतमंदों कों लंगर तक्सीम होते रहें जिसमें मुख्य रूप से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कस्बे के दोनों मदरसो से सैकड़ों की तादाद में बच्चे व अकीदत मन लोगो नें इस्लामी झण्डा सहित तिरंगा झण्डा लेकर जुलूस ए मोहम्मदी में कस्बे की गलियों में घूमे इसी बीच नाते नबी (स0अ0व0) व नारे तकबीर के नारे लगाने का प्रोग्राम चलता रहा इसी प्रकार जुलूस ए मोहम्मदी कस्बे में घूमने के बाद वापस मदरसो में पहुंचा जहां पे नातशरीफ़ हुई इसके बाद फातिहा हुई वहीं देश के लिए अमन चैन और भाई चारे की दुआ मांगी गई इस मौके पर मौलाना नसीम अख्तर,मौलाना इरशाद,मौलाना लुकमान,एडवोकेट इरफ़ान खान(गुड्डू),बब्लू सिद्दीकी,नग्गनखान,अफरोजआलम वारसी,लल्लू पठान, शाहिद आलम,फ़िरोज़ खान,भोला खान,पत्रकार शाह आलम वारसी,जावेद सिद्दीकी,मेराज खान,नेता खान हसनैन वारसी सहित कस्बे समेत सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहें !!