करवाचौथ की तैयारियों में जुटीं सुहागिनें – बाजार में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीददारी

फतेहपुर। करवां चौथ का पर्व गुरूवार को जिले में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर सुहागिन महिलाएं जी-जान से जुटी हुई हैं। त्योहार को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। गांव और कस्बों के बाजारों में करवा चौथ की धूम देखी जा रही है। मंगलवार को बाजार में महिलाओं ने पूजा सामग्री के अलावा ज्वैलरी, आकर्षक साडियां और चांदी, मिट्टी के करवां की खूब खरीदारी की। दिनभर बाजार में गहमा गहमी का माहौल रहा।
करवां चौथ के पर्व सुहागिनें पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ करवां का पूजन कर पूरे दिन अन्न जल का त्याग कर व्रत रखती हैं। इसी की तैयारियां घर-घर जोरों से की जा रही है। बाजार में करवां की खरीदारी में महिलायें दुकानों में दिखीं। मिट्टी के करवां के अलावा इस बार बाजार में अलग-अलग रेट के चांदी के करवां भी देखने को मिल रहे है। जो ग्राहकों को लुभा रहे हैं। इसके अलावा सर्राफा की दुकानों में बराबर महिलाओं की भीड़ लगी रही जो अपने लिए पायल, बिछिया आदि गहनों की खरीददारी करती रहीं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि मूर्तियों की खरीददारी से लग रहा है कि आधुनिक परवेश में महिलाओं ने इस बार त्योहार को नये तरीके से मनाने का मन बना लिया है। करवां चौथ पर्व का उत्साह के साथ शहर के अलावा ग्रामीणांचलों मे भी देखने को मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.