जिला पंचायत ने सप्लीमेंट्री कार्य योजनाओं को दी मंजूरी – जिला पंचायत बैठक हाल का क्षेत्र बढ़ाये जाने पर बनी सहमति
फतेहपुर। जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पन्द्रहवां वित्त आयोग 2022-23 एव पंचम वित्त आयोग के तहत स्वीकृत योजनाओं की सप्लीमेंट्री कार्य योजनाओ को मंजूरी दी गयी। इस दौरान सदस्यों की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया।
बैठक में पदेन सदस्य के रूप में पहुंचे खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता एवं हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान रहे। इस दौरान जमरांवा वार्ड से सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने ट्रांसफार्मर कनेक्शन न किये जाने पर क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। साथ ही टूटे बिजली के खम्बो को दुरुस्त न किये जाने पर बिजली विभाग की जमकर खरी खोटी सुनाई। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह द्वारा बैठक में मौजूद एक्सीयन सेकेंड को तत्काल समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिये। वहीं पदेन सदस्य एवं बिंदकी विधायक द्वारा जिला पंचायत बैठक हाल बढ़ाये जाने प्रस्ताव दिया गया। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा सदन के सदस्यों के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव दिया गया। दोनों ही प्रस्ताव को सदन में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा समर्थन देकर पास किया गया। वहीं सदस्यों द्वारा एलईडी लाइट्स खराब होने व शिकायत के बाद भी मरम्मत न काराये जाने की शिकायत की गई जिस पर सम्बंधित जेई से गांव में लगने वाली एलईडी लाइट्स को दुरुस्त करने के लिये निर्देशित किया गया। वही सदस्यों ने एक वर्ष पूर्व टेंडर होने के पश्चात सड़क न बनाये जाने का मुद्दा उठाया जिस पर निर्माण खण्ड ने दो माह में कार्य पूरा किये जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सदस्य राकेश प्रजापति, सीता गिहार, मोहर सिंह पटेल, संगीता राज पासवान, मुन्ना सिंह, कपिल यादव, गिरीश सहित अन्य सदस्य एव अपर मुख्य अधिकारी लालता प्रसाद वर्मा, विजय आदि अन्य जिला पंचायत कर्मी मौजूद रहे।