फतेहपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में सपा के संस्थापक व यूपी के तीन बार सीएम रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर नेताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
रविवार को कस्बा के राजपूत नगर स्थित जेपी मौया महाविद्यालय में अखिल भारत वर्षीय महासभा के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राजेंश चौधरी की अगुवाई में सपा संरक्षक व पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सपा संस्थापक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। इस दौरान सपा संस्थापक एव संरक्षक रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व को याद कर सभी की आंखे नम हो उठी। जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि सपा संरक्षक व प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के अग्रज ही नहीं बल्कि दबे, कुचले वंचितो, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यको की आवाज़ उठाने वाले मसीहा थे। जनता की बातों को बेबाकी से संसद विधानसभाओं एवं सड़को पर उठाने के लिये नेताजी का नया सवर्ण अक्षरों में अंकित किया जायेगा। उन्होने कहा कि नेताजी का इस तरह चले जाना न केवल यदुवंशी व पिछड़े समाज के लिये क्षति है बल्कि समाज के हर कमज़ोर वर्ग के व्यक्ति के लिये अपूर्णनीय क्षति है। उन्होने नेताजी मुलायम सिंह यादव के दिखलाए संघर्ष के मार्ग व शिक्षाओं को अपनाए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर धीर सिंह, नत्थू यादव, संगीता यादव, मीना देवी, सत्यमा यादव, कलीम उल्ला, मतीन अहमद, नरसिंह यादव, सुरेंद्र यादव, संतोष सिंह यादव, अशोक यादव, धर्म सिंह, राजेश सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव, अवधेश यादव, भूप सिंह, प्रकाश यादव, सत्य प्रकाश यादव, मक्खनलाल विश्वकर्मा, हनुमान सिंह यादव, इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।