वृद्धजनों की सेवा करना पुण्य का काम: ज्ञानेंद्र – युवा विकास समिति ने बांटी कानों की मशीन

फतेहपुर। वृद्धाश्रम में वृद्धजन कान की मशीन निःशुल्क चश्मा, आई ड्राप पाकर खुशी से झूम उठे। शहर के तेलियानी ब्लाक के अंतर्गत जमालपुर मवईया गांव स्थित वृद्धाश्रम में युवा विकास समिति ने रविवार को शिविर लगाकर 60 वृद्धजनों में 11 को सुनाई देने के लिए कान की मशीन, 30 को आंखों का चश्मा व सभी को आई ड्राप वितरित की।
समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा का कार्य निरंतर चल रहा है। वृद्धाश्रम से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों को सुनाई नहीं देता है। सामाजिक सहयोग से आज मशीने दी गई है। जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि वृद्धजन हमारी संपदा हैं। इनकी सेवा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वृद्धों की सेवा से पुण्य मिलता है। इस मौके पर संजयदत्त द्विवेदी, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आफताब, सुशील त्रिवेदी, प्रेम प्रकाश तिवारी, आचार्य रामनारायण, मंगल सिंह, नीतू वर्मा, अशोक यादव आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.