तीर्थ यात्रा कर लौटे यात्रियों का स्वागत करेगा आचार्यकुलम् – संगठन विस्तार हेतु बनाए गये प्रभारियों से की समीक्षा

फतेहपुर। आचार्यकुलम की बैठक रविवार को दुर्गा मंदिर में जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन अशोक बाजपेई ने किया। मुख्य अतिथि कोटेश्वर शुक्ला रहे। जिसमें संगठन विस्तार हेतु बनाए गए प्रभारियों से समीक्षात्मक चर्चा हुई। जिसमें जिले से राम वन गमन पथ की यात्रा कर वापस आए आचार्यकुलम संरक्षक भोला मिश्रा सहित सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत आचार्य कुलम द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया।
बैठक में तय किया गया कि राम वन गमन पथ यात्रा कर वापस आए दल का स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों का आमंत्रित किया जाना है साथ ही पूर्व में जिला प्रशासन को आगाह किया गया था की समस्त जनपद की मंदिरों की खुली बैठक करा कर उनके आय व्यय सहित विकास की योजनाएं सार्वजनिक की जाए परंतु आज तक किसी भी मंदिर की सार्वजनिक बैठक की घोषणा नहीं कराई गई इस के संदर्भ में जिलाधिकारी को एक मांग पत्र प्रस्तुत किया जाएगा तथा समस्त मंदिर प्रबंधकों से आग्रह किया जाता है कि वह मंदिरों के विकास में पारदर्शी व्यवस्था लागू करें ताकि समस्त जनमानस में विश्वास की भावना पैदा की जा सके मंदिर ही सनातन धर्म के स्त्रोत हैं वहां सुचिता की परम आवश्यकता है। इसलिए आचार्यकुलम बार-बार आग्रह करता है कि आस्था के केंद्रों पर कोई उंगली न उठा सके और समस्त जनमानस का सहयोग प्राप्त होता रहे। बैठक में प्रमुख रूप से दीपेश्वर महाराज, रमानाथ द्विवेदी, अशोक बाजपेई, रवींद्र द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, पीयूष बाजपेई, रामगोपाल त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी, गया प्रसाद मिश्र भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.