मौसम के करवट लेते ही संक्रामक बीमारियों ने पसारे पैर – बढ़ रहे वायरल बुखार एव मलेरिया के मरीज़ों की संख्या

फतेहपुर। मौसम के करवट लेते ही संक्रमक बीमारियों ने जनपद में तेज़ी से पैर पसारने शुरू कर दिया है। वायरल फीवर के साथ मलेरिया एव खासी, जुखाम के मरीज़ों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल फीवर के मरीज़ों के अलावा छोटे बच्चों से लेकर वयस्क तक संक्रमक बीमारी से पीड़ित नज़र आ रहे हैं। दूर दराज से आने वाले मरीज़ों में अधिकांश बुखार एवं मलेरिया से पीड़ित मरीज़ होते है। डेंगू मलेरिया एवं संक्रमक बुखार के मरीज़ों की संख्या कें बढने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गयी हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में डेंगू, मलेरिया समेत संक्रमक रोगों के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम में बदलाव एवं प्रशासन द्वारा एंटी लार्वा की छिड़काव आदि न काराये जाने की वजह से मच्छरों के प्रकोप एवं संक्रामक बीमारियों का बढ़ना जारी है। जिला अस्पताल के अलावा खागा, बिंदकी, जहानाबाद, अमौली समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक केंद्रों पर संक्रमक बुखार से पीड़ितों के आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व में गंगा कटरी के आस पास के इलाकों में हालात काफी खराब हो चुके है। जनपद में संक्रमक बुखार के तेज़ी से पैर पसारने के मामले में हो रही बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.