देवमई/फतेहपुर। विकास खंड की ग्राम पंचायत मुसाफा के पंचायत भवन में जीपीडीपी के तहत सचिव व प्रधान ने बैठक बुलाई। जिसमें ग्राम प्रधान चांद हसन, ग्राम सचिव शिवानी मिश्रा, ग्राम रोजगार सेवक राम भरोसे और ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में पंद्रहवें वित्त, पंचम वित्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराए जाने वाले कार्यों के बारे में चर्चा की गई। जिसमें लोगों ने प्राथमिकता के आधार पर कार्यों के बारे में बताया।
प्रधान व सचिव ने उन कार्यों को गंभीरता से लिया। गलियों, सड़क किनारे पड़े घूर गड्ढों के अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने शौचालय प्रयोग करने के लिये जागरूक किया और बाहर शौच न करने की अपील की। जीपीडीपी के प्रमुख कार्यों का निष्पादन करने व ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाने को कहा। ग्राम पंचायत सचिव ने जन्म मृत्यु पंजीकरण समय से करवाने के बारे में जानकारी दी। शासन की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। सचिव शिवानी मिश्रा ने कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया। कहा कि गांव का विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार मुक्त कार्य कराना व शासन की योजनाओं को हर पात्र तक पहुंचा कर उनका दायित्व है। बैठक में गांव सुंदर, ब्लॉक सुंदर, जिला सुंदर, व देश सुंदर के क्रम में स्वच्छता अभियान पर भी विशेष देते हुए विकास योजना बनाई गई। मनरेगा के कार्यों का भी चयन किया गया। गांव स्तर पर हर गरीब के खपडे के मकान को पक्का मकान बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री आवास पाने वाले पात्र लाभार्थियों का भी चयन किया गया।