ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने असहाय गरीब की दीवाली को किया रोशन

न्यूज़वाणी

ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने असहाय गरीब की दीवाली को किया रोशन

ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम ने आज *आओ खुशियां बाटे* कार्यक्रम के तहत जाजमऊ गंगा किनारे स्थित झोपड़पट्टी में बसे परिवारों के बीच मोमबत्तियां, दिए,. पटाखे, मिठाई, कपड़े, जूते, चप्पल, बिस्किट, चिप्स टांफी का वितरण कर गरीब, असहाय और जरूरतमंद को सहयोग कर एक मिसाल कायम किया
व शहीदों की स्मृति में दीपावली पर्व पर एक दिया जलाने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने कहा कि इस बार संस्था ने महापौर प्रमिला पाण्डेय के आह्वान पर शहीदों की याद में दीपावली पर्व पर एक एक दिया जलाने का संकल्प भी लिये।
गरीबों और असहायों के बीच पहुंच कर एक अलग खुशी व आनन्द मिलता है।
संस्था के लोग हमेशा एक अच्छी सोच रखते है।
हर सम्पन्न व्यक्ति को मनोबल बढानेें के लिए ऐसी संस्था का सहयोग कर उत्साहवर्धन करना चाहिये।
अपनी नातीन के जन्म की खुशी में अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल ने मिठाई वितरित किया।
उन्होंने कहा कि हमारी परिवार में दीपावली से पहले लक्ष्मी का आगमन हो गया है।
अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि ओम जन सेवा संस्थान लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं आज हमको उनके कार्यक्रम मे रहने का सौभाग्य मिला।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओम जन सेवा संस्थान के अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ,अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल,बाल योगी अरूण चैतन्य पुरी महराज, धर्मेंद्र गुप्ता ,निर्मला चौहान ,लकी चौहान, सुशील ,पुरुषोत्तम ,सचिन इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.