डीएम-एसपी ने थरियांव थाने में सुनीं जन शिकायतें – मौके पर जाकर निस्तारण करने के दिए निर्देश

फतेहपुर। ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में थाना थरियांव पहुंचकर फरियादियों की जन शिकायतें सुनकर मौके पर निस्तारण भी किया। मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मी व पुलिस विभाग आपस में समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण तत्यपरता से करें। जन शिकायतों के मामले में जरूरत के मुताबिक मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण कराये। सभी राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्र के शिकायत रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करते हुए शीघ्र उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। यदि राजस्व कर्मियों को कहीं भी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वह तत्काल थाने से पुलिस बल लेकर प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, राजस्व कर्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.