मालगाड़ी के दो दर्जन से अधिक डिब्बे ट्रैक पर पलटे – डीआरएम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

फतेहपुर। रविवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। ट्रेन के पहिए पटरियों से उतर गए, जिसके चलते एक के बाद एक 29 डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। घटना रमवां रेलवे स्टेशन के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्रा ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जाएजा लेते हुए जल्द से जल्द रेलवे ट्रैक साफ करने के निर्देश दिए है।
डीआरएम ने बताया कि डाउन लाइन पर हुए इस हादसे की वजह से करीब एक दर्जन ट्रेने बाधित हुई है। जिसमें वंदे भारत समेत तमाम ट्रेने हैं लेकिन जल्द ही डीएफसीसी लाइन से सभी ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। डीआरएम का कहना है कि दीपावली त्योहार के चलते जल्द ही व्यवस्था सुचारू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक खाली मालगाड़ी जिले में रमवा स्टेशन के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गई। मालगाड़ी के 25 डिब्बे बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए। घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। मौक़े पर आरपीएफ, जीआरपी औऱ पुलिस के जवान मौजूद हैं। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। थरियांव, असोथर सहित कई थानों का पुलिस फ़ोर्स भी घटनास्थल पर है। मालगाड़ी की दुर्दशा देख लोग यही कह रहें हैं कि यदि ये सवारी गाड़ी होती तो मंजर बहुत भयानक होता। गनीमत है कि यह मालगाड़ी है जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के बाद से पूरा रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। अधिकारी लगातार मौक़े पर पहुँच रहे हैं। ट्रैक को जल्दी बहाल की कोशिश की जरूर की जा रही है, लेकिन मौक़े के हालात देख कर लग रहा है कि अभी ट्रैक खाली होने में काफी वक्त लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.