वृद्धाश्रम में दी दीपोत्सव पर्व की सौगात – घरवालों से नकारे बुजुर्गों के साथ भोजन जन सेवा समिति ने बांटी खुशियां
फतेहपुर। जीवन भर परिवार के लिए सब कुछ करने वालों को जब उनकी जिंदगी में अंधेरा करके उनके ही परिवार वाले उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ देते हैं तो ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनका सहारा बनते हैं। ऐसा ही कुछ समाज कल्याण विभाग के संचालित वृद्धाश्रम में आज देखने को मिला। समिति के पदाधिकारियों ने वृद्धजनों के बीच पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दिवाली की खुशी साझा की।
जहां एक तरफ पूरा देश दिवाली की खुशियां मना रहा है वहीं भोजन जन सेवा समिति पिछले कई दिनों से निरंतर गरीब असहाय निराश्रित तबके के परिवार एवं उनके बच्चों को त्यौहार सामग्री देकर उन्हें इस उद्देश्य से खुशियां बांटने का प्रयास कर रही है कि इस दिवाली कोई घर न हो त्योंहार सामग्री बिना सूना। इसी वाक्य को चरितार्थ करते हुए आज प्रातः 11 बजे भोजन जन सेवा समिति की टीम वृद्धजन आवास पहुंची। वृद्धजनों ने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी तत्पश्चात समिति के सदस्यों ने समस्त वृद्धजनों एवं वृद्धजन आवास की रसोइया सहित कर्मचारियों को भी दीवाली खाद्य सामग्री में लईया, गट्टा, पट्टी, मिठाई का डिब्बा, मोमबत्ती का वितरण वृद्धजनों में किया। त्योहार सामग्री का पैकेट पाकर खूब ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया। अधीक्षिका नीतू वर्मा ने समिति के कार्याे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समाजसेविका रीता सिंह तोमर ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गों की दिवाली को खुशियों से रोशन करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। समाजसेविका साधना चौरसिया ने कहा कि सामिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। इस कार्य को देखकर और भी लोगों को आगे आना चाहिए। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने सभी वृद्धजनों को दीपावली की बधाई देते हुए पर्व को खुशियों के साथ मनाने को कहा। इस मौके पर कुमार शेखर, समाजसेवी रीता सिंह तोमर, शशि सिंह, साधना चौरसिया, मोहिनी साहू, दिलीप यादव, नरेश गुप्ता, अंकित वर्मा, आचार्य रामनारायण, रीगन कुमार, हर्षित वर्मा, शैलेश साहू, अशोक यादव, मनीष केसरवानी, अमित श्रीवास्तव, सुरेश आदि शामिल रहे