भारत सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, कहा- भारतीय तुरंत छोड़ दें यूक्रेन

 

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक नए परामर्श में वहां सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा। दूतावास ने रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ती शत्रुता के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया है। यूक्रेन में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बाद इसी तरह का एक परामर्श जारी किया गया था। उसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद यह नया परामर्श जारी किया गया है।

दूतावास ने कहा कि 19 अक्टूबर को दूतावास द्वारा जारी परामर्श के अगले क्रम के तहत, यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध साधनों से तुरंत यूक्रेन छोड़ दें। बड़ी संख्या में भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ा दूतावास ने कहा कि पहले के परामर्श का अनुसरण करते हुए कुछ भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि देश से बाहर जाने के लिए यूक्रेनी सीमा तक की यात्रा की खातिर वे किसी मार्गदर्शन या सहायता के लिए उससे संपर्क कर सकते हैं।

इससे पहले भी फरवरी में युद्ध की शुरुआत के समय भारतीय दूतावास ने ्अपने नागरिकों से यूक्रेन तुरंत छोड़ने की अपील की थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग यूक्रेन में रुके रहे और उन्हें निकालने में भारत सरकार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय भी हो चुके हैं हताहत दोनों देशों के बीच युद्ध के दौरान भारतीय नागरिक की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था। मरने वाला कर्नाटक का रहने वाला एक छात्र था, जो खारकीव में गोलीबारी की चपेट में आ गया था। यूक्रेन ने आरोप लगाया था कि रूसी सेना की गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हुई थी, वहीं रूस ने इन आरोपों से इनकार किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.