औरंगाबाद में पत्नी के मालिक से छुट्टी मांगने गए पति के साथ मारपीट की गई। महिला के पति का आरोप है कि दुकान के मालिक ने पहले पीटा फिर डंडे से सिर फोड़ दिया। उसने बताया कि वो छठ पर अपनी पत्नी के लिए छुट्टी मांगने गया था। इतने में उसका मालिक भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी। युवक खून से पथपथ हालत में ही दौड़ते-दौड़ते अस्पताल पहुंचा।
मामला नगर थाना क्षेत्र के सराय रोड की एक किराना दुकान का है। युवक की पत्नी इसी दुकान में काम करती थी। मंगलवार को वो दुकान मालिक से छुट्टी मांगने गया था। इसी दौरान मालिक ने मारपीट कर दी। इस मारपीट में युवक का सिर फट गया। जिसके बाद वह दौड़ा-दौड़ा इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचा। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया। घायल युवक की पहचान रोहतास जिले के सासाराम निवासी शंकर चौधरी (35 साल) के रूप में की गई है।
दरअसल, शंकर शहर के ही विराटपुर स्थित अपने ससुराल के समीप किराया के मकान में रहता है। वह मजदूरी करके घर गृहस्थी चलाता है। घायल युवक शंकर ने बताया कि उसकी पत्नी उक्त दुकान में काम करती है। लेकिन उसे कई दिनों से छुट्टी नहीं मिली थी। ऐसे में मंगलवार को जब वह छुट्टी मांगने गया तो उसकी दुकानदार से तू-तू, मैं-मैं हो गई। ऐसे में दुकानदार ने आक्रोशित होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित युवक ने बताया कि मेरी पत्नी 2 साल से दुकान में काम कर रही। अभी पर्व का समय चल रहा। मेरी पत्नी को छठ करने के लिए घर जाना है। उसी की छुट्टी मांगने के लिए मैं गया था। लेकिन दुकानदार मेरी बात से भड़क गया और मुझ पर हमला कर दिया। जिसके कारण हमले में मेरा सिर फट गया। जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।