गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले कांग्रेसी, न्याय का दिलाया भरोसा – महिलाओं को सुरक्षा देने में पूर्णतः विफल यूपी सरकार: अनिल यादव
फतेहपुर। बीते सोलह अक्टूबर को भरत मिलाप का कार्यक्रम देखकर अपने घरलौट रही मां व बेटी को रास्ते में तीन लोगों ने बेटी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसकी हालत भी बेहद नाजुक हो गई थी। परिजनों ने संबंधित थाना क्षेत्र असोथर में मुकदमा दर्ज करने को अपील की अंततः पुलिस ने 19 अक्टूबर को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें अभी तक केवल एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है बाकी आरोपी अभी फरार हैं। पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाने के लिए प्रदेश स्तरीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल परिजनों व पीड़िता से मिलने गाँव पहुंचा। जहां नम आँखों से पीड़िता व परिजनों ने आपबीती सुनाई। तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार से मुलाकात करके मामले को अवगत कराते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने की आवाज उठाई।
प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ चुकी है। महिलाओं एवं बालिकाओं की इज्जत आबरू अब सुरक्षित नहीं है। बलात्कार व गैंगरेप की घटनाएं आम हो गई हैं। पीड़ितों को न्याय नहीं दिया जा रहा है जबकि यूपी सरकार लगातार महिलाओं को न्याय दिलाने का ढिढोरा पीटती है। जबकि सच्चाई कुछ और है। अपराधियों के साथ यह सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होने मांग किया कि अपराधियों को कठोरतम सजा देकर परिजनों को न्याय दिया जाये। सरकार दलित पीड़िता बेटी व उसके परिजनों को आर्थिक सहायता भी दे। यदि ऐसा न हुआ तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे। इस मौके पर महासचिव नितिन सिंह, जिला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल, ओम प्रकाश गिहार, शिवाकांत तिवारी, राजीव लोचन निषाद, वीरेंद्र सिंह चौहान, उदित अवस्थी, पंकज सिंह गौतम, अतुल पासवान, नितांत प्रताप सिंह, रंजना, राजरानी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।