पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर किया नमन – जिला पत्रकार संघ/एसो. ने कलमकारों को किया सम्मानित – जिला पत्रकार संघ (रजि.) ने विद्यार्थी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काटा केक

फतेहपुर। पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पत्रकार संगठनों ने अपने-अपने अंदाज में मनाई। सभी पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात जिला पत्रकार संघ/एसो. के बैनर तले शहर के सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में सम्मान समारोह का आयोजन कर कलमकारों को सम्मानित किया। वहीं जिला पत्रकार संघ (रजि.) ने विद्यार्थी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंप कार्यालय में केक काटकर जयंती मनाई।
जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारी विद्यार्थी चौराहा पहुंचे। जहां पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजेश कुमार सिंह व मुख्य वक्ता के रूप में पीटीआई के पूर्व यूपी हेड प्रमोद गोस्वामी व यूनीवार्ता के पूर्व यूपी हेड सुरेंद्र दुबे ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। एसपी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कलमकारों को उपहार देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष श्री भदौरिया ने कहा कि अपनी लेखनी के माध्यम से देश के नौजवानों में क्रान्ति की चिंगारियां भड़काने एवं बरतानिया हुकूमत के खिलाफ क्रान्ति का बिगुल फूॅकने वाले विद्यार्थी जी ने हिन्दू और मुस्लिम की एकता कायम करते-करते बलिदान हो गये थे। कहा कि पत्रकारिता का कार्य दुरूह है। इसके बाद भी इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को पत्रकारिता की मर्यादा को कायम रखना चाहिए। हवाई खबरों से बचना चाहिए। खबरों की पूरी तरह से पुष्टि करने के बाद ही लिखना चाहिए जिससे कि पत्रकारिता पर किसी प्रकार का दाग न लग सके। लेखनी की धार कायम रहे। इस मौके पर स्वामी श्याम लाल कंचन, प्रेमलाल साहू, डा. सुहेल सिद्दीकी, राहत अली, दिनेश तिवारी, आशीष दीक्षित, जयकेश पांडेय, रईस उद्दीन, अवनीश सिंह, शाहिद अली, लोकेन्द्र, जितेन्द्र विश्वकर्मा, अरमान, संदीप शुक्ला, मो0 मोईन, नफीस जाफरी, नीरज पटेल, सुजान सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
उधर जिला पत्रकार संघ (रजि.) के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में केक काटकर व माल्यार्पण करके उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यार्थी चौराहे में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि सभी को विद्यार्थी जी के पद चिन्हों पर चलना होगा। संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी ने देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका निभाई और एक समाचार पत्र निकाल कर उन्होंने देश के रणबांकुरे के बारे में अपनी कलम की तेज धार से लिख लिखकर उस अखबार को जगह जगह पहुंचाने का काम किया। जिससे अंग्रेज भी हिल गए। इस अवसर पर संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार जगत नारायण मिश्रा, महामंत्री सुरेंद्र पाठक, मनभावन अवस्थी, योगेंद्र सिंह, बबलू मौर्या, धीरेंद्र श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, अब्दुल बारी खान, अनिल बाजपेई, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, नीरज सिंह, अमित यादव, रविंद्र सिंह, मुकेश कुमार, रामबाबू चतुर्वेदी, रमेश सिंह, सुनील मौर्या, पंकज मौर्या, समाजसेवी बृजेश मिश्रा, पत्रकार धीरेंद्र सिंह राणा, अरुण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.