विद्यार्थी जी को भारत रत्न दिए जाने की उठी मांग – फतेहपुर प्रेस क्लब ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन – वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को कराया भोजन

फतेहपुर। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उनको भारत रत्न दिए जाने की मांग उठी। फतेहपुर प्रेस क्लब ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जहां प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा वहीं ओम घाट भिटौरा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने की। उनकी अगुवाई में पदाधिकारी व पत्रकार साथी विद्यार्थी चौराहा पहुंचे। जहां गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपकर कहा कि लगभग 90 वर्ष पूर्व अति चर्चित कानपुर दंगा के दौरान दंगे में फंसे लोगों की जान बचाने के प्रयास में वरिष्ठ पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। आज सभी पत्रकार उनकी जयंती मना रहे हैं। जयंती पर मांग करते हैं कि उनके त्याग और बलिदान को मद्देनजर रखते हुए मरणोपरान्त देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाये। तत्पश्चात पत्रकार सार्थी ओम घाट भिटौरा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। जहां प्रवास कर रहे सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन कराया। भोजन करके सभी बुजुर्गों ने पत्रकारों को अपना आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर महेश सिंह, विनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, अफसर सिद्दीकी, मो. जर्रेयाब खान, शोएब खान, शरद शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, हाजी फरीद, डा. इलियास, अतुल मौर्या दीपू, शेख शमशाद अली सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.