फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में रात्रि के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे आधा दर्जन जुआंड़ियों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनके पास से फड़ व जामा तलाशी के दौरान 3875 रूपयों के साथ ताश के पत्ते व एक बाइक बरामद की। बाइक के कागजात न होने पर उसे सीज कर दिया गया। जुआंड़ियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कर्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थानाध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर जंगल में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे आधा दर्जन जुआंड़ियों को घेराबंदी करके दबोच लिया। पकड़े गये जुआंड़ियों ने अपने नाम दिनेश सोनकर पुत्र धनराज सोनकर, जोगेंद्र सोनकर पुत्र धनपत सोनकर निवासीगण कनपुरवा, शिवभजन पुत्र दशरथ निवासी लोहारपुर, वीरेंद्र पुत्र गंभीर, प्रकाश सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासीगण रक्षपालपुर व ओम प्रकाश पुत्र विजय सिंह निवासी भीमपुर थाना खखरेरू बताया। पकड़े गये जुआंड़ियों के पास से माल फड़ 2925, जामा तलाशी 950 रूपये के अलावा ताश के पत्ते, तीन मोबाइल व एक बाइक टीवीएस स्पोर्ट नं. यूपी-71जेड/8462 बरामद की। बाइक के कागजात मांगने पर दिखा न सके। जिसके चलते बाइक को सीज कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल नितिन यादव, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार पाठक, कांस्टेबल विकास कुमार, हरिनयन आर्य भूषण शामिल रहे।