न्यूज वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे
फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर में पढ़ने वाली दो छात्रों ने दीपावली पर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाई। गजब का धर्म दोनों छोटी बालिकाओं पर बड़ी बहन आरोही त्रिवेदी जो कक्षा 8 की विद्यार्थी है तथा दूसरी एंजेल त्रिवेदी जोक अच्छा दो की छात्रा है इन्होंने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का स्वयं का संकल्प बताया और उन्होंने बताया कि हम टीवी पर प्रमाण के खतरे की एक दिन न्यूज देख रहे थे और उसी से हमने सीखा कि हमें यदि अपने पर्यावरण की रक्षा करना है चिड़ियों की रक्षा करना है तो हमें दीपावली पर पटाखे आतिशबाजी से दूर रहना होगा इन दोनों बालिकाओं में गजब का विश्वास था जहां छोटे-छोटे बच्चे जिद पर अड़ जाते हैं इन दोनों बहनों ने सादगी के साथ दीपावली का उत्सव मनाया अपने घर में दीपक जलाए और जब लोगों ने उनसे पूछा कि आप लोग पटाखे छोड़ आएंगे तो इन्होंने कहा नहीं और उन्होंने अपने घर वालों से सख्त लहजे में बता दिया कि हम पटाखे जलाएंगे ही नहीं पटाखे क्या फुलझड़ी भी नहीं छुपा लेंगे जहां आजकल बड़े बड़े लोग पर्यावरण के प्रति इतने गंभीर नहीं हैं वहां इन दोनों बालिकाओं ने बताया कि मोदी जी ग्लोबल वार्मिंग के विषय में जब दूसरे देशों से बात कर रहे थे तो हम लोग।