दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने पर फिल्म प्रॉड्यूसर ने बीवी को कार से कुचला

 

‘खली बली’, ‘देहाती डिस्को’, जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ अपनी बीवी एक्ट्रेस यास्मीन पर कार चढ़ाने का केस दर्ज हुआ है। उनकी पत्नी ने अंधेरी (वेस्ट) की एक रिहायशी बिल्डिंग की पार्किंग में उन्हें दूसरी औरत के साथ कार में बैठे देखा था। जब वह उनसे बात करने आईं, तो कमल मिश्रा ने फरार होने की कोशिश में अपनी पत्नी को कार से कुचल दिया। घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है। ये घटना 19 अक्टूबर की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कमल ने मेरी एक नहीं सुनी और मुझे देखकर भागने लगे- आरोपी की पत्नी
कमल किशोर मिश्रा की पत्नी यास्मीन ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा, ’19 अक्टूबर को जब मैं जब घर पहुंची तो वह (पति) अपनी गाड़ी में बैठकर मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रोमांस कर रहे थे। वो दोनों काफी क्लोज थे। दोनों को साथ में देखते ही मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और शीशा नीचे करने को कहा कि मुझे कुछ बात करनी है, लेकिन कमल ने मेरी एक नहीं सुनी और गाड़ी मोड़ कर भागने लगे।’

उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी, इस वजह से मुझे काफी चोट आई
यास्मीन ने आगे कहा, ‘मैंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना की वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई है। कमल ने थोड़ी सी भी इंसानियत नहीं दिखाई। गाड़ी से उतर कर देखा तक नहीं कि मैं जिंदा हूं या मर गई। हमारा 9 साल का रिश्ता है, लेकिन उस इंसान ने 9 सेकंड भी मेरे बारे में नहीं सोचा।’

कमल नई-नई लड़कियों को अपनी मोहब्ब्त के जाल में फंसाते हैं
यास्मीन ने कहा, ‘कमल नई-नई लड़कियों को अपनी मोहब्ब्त के जाल में फंसाते हैं। उन्हें अपनी दौलत के बारे के बताते हैं। लड़कियों के लिए खूब शॉपिंग करते हैं। इस तरह कई लड़कियों की जिंदगी उन्होंने खराब कर दी है। मेरे पास सबूत है कि उन्होंने आयशा सुप्रिया नाम की लड़की से 6 मार्च को चारदीवारी के अंदर शादी भी की थी।’

पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही
यास्मीन आगे खुलासा करते हुए कहती हैं, ‘आयशा और कमल पति-पत्नी के रूप में साथ में रहने लगे। उसके बाद कमल ने मुझे मारा और “तलाक तलाक तलाक” कहकर मुझे घर से बाहर कर दिया।’

यास्मीन ने आगे पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। कहा, ‘इस पूरी घटना की शिकायत मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन में करवाई है। हालांकि, अब तक उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।’

शादी करने के लिए हिंदू से मुस्लिम में हुए थे कन्वर्ट
यास्मीन ने कहा, ‘हमारी शादी 20 फरवरी 2014 को हुई थी। उन्होंने मुस्लिम बनकर मुझसे मुस्लिम रीति रिवाजों से शादी की थी। मेरे पास निकाहनामा भी मौजूद है। बांद्रा कोर्ट में जिस वकील ने हम दोनों की शादी करवाई थी, वो एडवोकेट जिंदा हैं और वो ही हमारी शादी के सबसे बड़े सबूत हैं।’ हालांकि, कमल का अभी तक इस केस और पत्नी के आरोपों पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

कौन हैं कमल किशोर?
कमल किशोर मिश्रा इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं। वो UP के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था। कमल One Entertainment Film Productions नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। उन्होंने फिल्म ‘फ्लैट नंबर 420’, ‘शर्मा जी की लग गई’ जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.