परिवार के 6 लोगों की मौत, ब्रेकर से उछलकर 5 बार पलटी कार, एक महिला का सिर धड़ से अलग


प्रयागराज में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हंडिया टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार टवेरा कार 5 बार पलटी खाते हुए बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के चार महिला और 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। ये सभी शिवगढ़ सोरांव के रहने वाले हैं। सभी प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे।

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह लगभग 6:40 बजे एक टवेरा गाड़ी (यूपी 78 बीक्यू 3601) बिजली के पोल से टकरा गई। गाड़ी में सवार एक ही परिवार के 10 लोगों में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 70 साल की महिला का सिर कट कर 10 फीट दूर जा गिरा। जबकि एक महिला का हाथ कट गया।

मरने वालों में 4 महिलाएं, 2 बच्चे
शिवगढ़ सोरांव की रहने वाली कृष्णा देवी पूरे परिवार के साथ विंध्याचल दर्शन के लिए निकली थीं। उन्होंने किराये पर कार मंगवाई थी। गुरुवार सुबह करीब 6.40 बजे हंडिया टोल प्लाजा से पहले अचानक कार बेकाबू हो गई और स्पीड ब्रेकर से उछलते हुए पोल से टकरा गई।

टोल से कुछ दूरी पर मौजूद थी PRV पुलिस

धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। घायलों को कार से बाहर निकाला गया। सुबह के वक्त टोल से कुछ दूरी पर PRV पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस के आने के बाद घायलों को CHC उपरदहा भेजा गया।

 

रेस्क्यू के दौरान गाड़ी के अंदर से 6 शव निकाले गए। हादसे में 4 महिलाएं और 2 बच्चे समेत छह लोगों की मौत हुई है। शव SRN अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने क्रेन मंगवाकर टवेरा हटवाई

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.