बिना एसएमएस धान काटने पर हार्वेस्टर पर होगी कार्यवाई गांव-गांव पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक कर रही राजस्व टीम
खागा/फतेहपुर। तहसील क्षेत्र में गांव-गांव राजस्व टीम किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही है साथ में हार्वेस्टर मशीन के मालिक को बिना धान काटने की सलाह दी जा रही है। वही उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के गांव-गांव राजस्व टीम जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही है साथ में जो हार्वेस्टर बिना एसएमएस लगाए कार्य कर रहे हैं ऐसे 24 हार्वेस्टर मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है और एसएमएस के साथ ही धान की कटाई के निर्देश दिए गए हैं। जिससे पराली जलाने से रोका जा सके जहां सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सेमौरी गांव में राजस्व टीम ने बिना एसएमएस एक हार्वेस्टर पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है वही टीम में मौजूद कर्मचारियों ने बताया पराली जलाने से न केवल वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है बल्कि जो खेत हैं उनकी उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है इसलिए किसान भाई एसएमएस के साथ हार्वेस्टर से धान की फसल कटाएं इसी तरह किसानों को पराली न जलाने के संबंध में लगातार गांव-गांव बैठक कर किसानों को पराली न जलाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया अब तक 24 बिना एसएमएस हार्वेस्टर मालिकों को नोटिस दी गई है कुछ से जुर्माना भी वसूला गया है गांव-गांव किसानों को राजस्व टीम पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही है।