फ़तेहपुर। जिला कारागार में बन्द अपने भाइयोे से भाई दूज के अवसर पर बड़ी संख्या में बहने पहुंची और टीका लगाकर भाई दूज के पर्व को धूमधाम से मनाया। इस दौरान बहनों ने जहां भाइयों के माथे पर टीका कर उनकी लम्बी आयु की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार भी दिए और पैर छू-कर आशीर्वाद लिया।
ज्ञात रहे कि दीपावली की खुशियों के दूसरे दिन भाई दूज मनाया जाता है। जिसमें बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। बहनों को भाई उपहार भी देते हैं। भाई दूज के अवसर पर अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाने के लिये बडी संख्या में सुबह से बहनें जिला कारागार पहुंचने लगी थी। कारागार के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। पर्व को देखते हुए जेल प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए थे। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि भाई दूज के मनाने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है जेल में खुले क्षेत्र में भाई दूज के लिये अवसर पर तैयार किया गया है। मिठाई और पूजा सामग्री भी जिला कारागार की ओर से उपलब्ध कराई गई। कारागार में बन्द बड़ी संख्या में बहनों ने पहुंचकर भाइयों को तिलक किया। इसी प्रकार महिला बंदियों से मिलने के लिये उनके भाई भी आये थे। बहनों ने टीका लगाकर और भाइयों की लंबी उम्र और उनकी जेल से जल्द रिहाई की कामना की।