सिपाहियों पर अवैध धन उगाही की मांग करने का आरोप – मामले में समझौता होने के बाद भी पीड़ित पक्ष पर अनावश्यक दबाव बना रहे सिपाही – एसपी से निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग
फतेहपुर। खाकी के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। आये दिन जिले में तरह-तरह के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। शनिवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पीड़ित पक्ष ने गाजीपुर थाने के सिपाहियों पर अवैध धन उगाही की मांग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले में समझौता होने के बाद भी सिपाही उन पर पैसे की मांग का अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। न देने पर गाली-गलौज कर रहे हैं। पीड़ितों ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकी गांव के पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि बीते 26 अक्टूबर को उनका गांव के ही केशन पुत्र मुरलिया, ज्वाला पुत्र केशन और गुड्डू पुत्र फूलचंद्र से आपसी विवाद हो गया था। बाद में दोनों पक्षों ने अगले दिन 27 अक्टूबर को गाजीपुर थाने में सुलह समझौता कर लिया था। जिस दिन सुलह हुई थी उसके दूसरे दिन से लेकर अब तक गाजीपुर थाने के हल्का सिपाही राजन गुप्ता व ओम तिवारी उनके घर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं और दस हजार रूपये देने की मांग कर रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसा नहीं दिया तो मुकदमा लगाकर जेल भेज देंगे और गांव में रहने नहीं देंगे। पीड़ित पक्ष ने एसपी को समझौते की प्रति भी सौंपी है। एसपी से मांग किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी सिपाहियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। इस मौके पर मेंडा, धर्मवीर, जितेंद्र, लालमन, निर्मला, सुधा देवी शामिल रहे।