फतेहपुर। विद्युत से जुड़ी समस्याओं को लेकर उपभोक्ता खासे परेशान रहते हैं। ऐसे में वह दलालों के मकड़जाल में फंसकर अपने रूपये भी गंवा देते हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर शनिवार को उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीओ व जेई से मुलाकात की और मामले से अवगत कराया। तत्पश्चात कहा कि विद्युत विभाग के दलालों को चिन्हित करने का काम व्यापार मंडल करेगा और इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की जायेगी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में पदाधिकारी व पीड़ित एसडीओ कार्यालय पहुंचे जहां एसडीओ से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए दलालों पर शिकंजा कसने की मांग उठाई गई। तत्पश्चात श्री मेहरोत्रा ने कहा कि विद्युत विभाग के सहयोग से कैम्प के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या से जल्द निजात दिलाई जायेगी। साथ ही दलालो को चिन्हित करके कार्यवाही की मांग की जायेगी। उन्होने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण किसी भी सूरत में संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला महासचिव चन्द्र प्रकाश, बब्लू गुप्ता, नगर अध्यक्ष मनोज साहू, युवा अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, सोल्डी गुप्ता सहित तमाम विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे।