युवाओं को निःशुल्क सेना की तैयारी करा रहे सर्वजीत – अब तक आधा सैकड़ा युवाओं को मिल चुकी सेना में सफलता

विजयीपुर/फतेहपुर। क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव के रहने वाले सर्वजीत सिंह उर्फ प्रदीप सिंह गांव में एक निःशुल्क डिफेंस एकेडमी का संचालन कर क्षेत्र के एक सैकड़ा युवाओं को सेना में जाने के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं। अब तक आधा सैकड़ा युवाओं को सेना में सफलता भी मिल चुकी है।
रानीपुर बहेरा गांव निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ प्रदीप सिंह वर्ष 2001 से सेना में जाने के लिए प्रयासरत थे। लगातार क्षेत्र के साथियों के साथ गांव में दौड़ कर तैयारी कर रहे थे लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को सेना में पहुंचाने के लिए गांव में ही मां ज्वाला फिटनेस डिफेंस एकेडमी के नाम निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर खोल दिया। जहां 2009 से लगातार क्षेत्र के रानीपुर बहेरा, बरैची, जगतपुर, ब्योटी, ईटोलीपुर, ख्योखरी, मोगरिहापुर, सिलमी, बंदूपुर, सेलरहा, टेसाही, सरौली, अमनी समेत दर्जनों गांव के युवाओं को ज्वाला देवी मंदिर के पास मैदान में निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। जहां बीच-बीच कंपटीशन भी कराया जाता है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी को पुरस्कृत किया जाता है। आज करीब एक सैकड़ा छात्रों के साथ कंपटीशन कराया गया। जहां 16 मीटर दौड़ कराई गई। ऊंची कूद लंबी कूद व बीम करवाई गई जिसके बाद अच्छा कौशल दिखाने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया गया। ट्रेनर सर्वजीत सिंह ने बताया वर्ष 2009 से निःशुल्क डिफेंस एकेडमी में अब तक प्रदीप कुमार, गोकरन सिंह, दिग्विजय सिंह, सूरज प्रसाद, पवन कुमार, प्रभात सिंह, रामराज सिंह, अनुज मिश्रा, सचिन सिंह, सर्वेश सिंह, देवेंद्र तिवारी, शालू सिंह, चंद्रभान पाल, हरिनारायण पाल, संजय सिंह, जय प्रकाश समेत लगभग आधा सैकड़ा युवा सेना में जाकर देश की सेवा कर रहे हैं। यही लक्ष्य है कि हम देश की सेवा नहीं कर सके परंतु क्षेत्र के हर होनहार छात्र को निःशुल्क ट्रेनिंग देकर सेना में पहुंचाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.