न्यूज़ वाणी
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बाँदा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-बाँदा प्रिंसी मौर्या के निर्देशन व खंड शिक्षा अधिकारी-क्षेत्र-महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापिका अफसाना परवीन द्वारा प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड क्षेत्र -महुआ (बाँदा) के सभी बच्चों की एकता रैली निकाली गई।रैली में बच्चों के साथ साथ डा.आनंद कुमार यादव एआरपी, मयंक शर्मा, रूचि पुरवार, प्राची सोनी, अमिता शिवहरे, प्रभा द्विवेदी आँगनवाड़ी, संगीता देवी आँगनवाड़ी और श्रीराम,रज्जू, अशोक सहित एकाध ग्राम वासियों ने भी प्रतिभाग व सहयोग किया। तत्पश्चात विद्यालय मे सभी ने विधिवत माल्यार्पण पुष्पांजलि करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे विधिवत मनाया।बच्चों को बताया गया कि जिस कार्य के लिए सरदार पटेल को सदैव याद किया जाएगा, वह है। देशी रियासतों का एकीकरण, आपने अंतिम समय तक कठिन परिश्रम किया।आपका मूलमन्त्र-कर्तव्य पालन और कठोर अनुशासन।अपने पचहत्तरवें जन्म दिवस पर आपने राष्ट्र को संदेश दिया था-उत्पादन बढाओ, खर्च घटाओ और अपव्यय बिल्कुल न करो।स्टैच्यू आफ यूनिटी भारत के प्रथम उपप्रधान मंत्री तथा प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित एक स्मारक जो गुजरात प्रान्त मे स्थित हैं उसके बारे में रामकृष्ण अवस्थी. शिक्षा मित्र-आक्सीजन बाबा-द्वारा विस्तार से सभी बच्चों को बताया गया। हमारे अतिथि डा.इन्द्रवीर सिंह जादौन मंचनायक वृक्ष साथी योद्धा किन्हीं कारणों से नहीं आ सके इसलिये पूरे कार्यक्रम में उनकी कमी को सभी ने महसूस किया। संरक्षक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ- बाँदा व प्रधानाध्यापक नसीममुहम्मद विद्यालय स्टाफ अतुल अवस्थी, रानी, शशि, ऋचा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-1 , प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह,व विद्यालय स्टाफ सुनील कुमार, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार तिवारी-रंजन- पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-2 प्रधानाध्यापक जयकिशोर दीक्षित, व समस्त स्टाफ ,प्रधानाध्यापक बलभद्र सिंह राजपूत व विद्यालय स्टाफ,शैली पुरवार, नसरीम,सुभाष गुप्ता, दीप्ति गुप्ता ,कुसुमलता त्रिवेदी,प्रियंका, शिवप्रसाद त्रिपाठी यूपीएस नाई कंपोजिट, मंजू गुप्ता, फूला देवी, माधवी गुप्ता,रफी अहमद, शिवानी,लीला माहुले, अर्चना द्विवेदी, कात्यायनी सहित महुआ ब्लाक के अन्य विद्यालयों में भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती उत्साह पूर्वक मनाए जाने की सूचना प्रकाश मे आई है।