स्वच्छता के प्रति भजन कीर्तन से बनाया जागरूक – रंगोली व वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार

फतेहपुर। जिला गंगा समिति ने गंगा छठ पूजा के अंतर्गत गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ओम घाट भिटौरा में भजन कीर्तन के साथ लोगों को जागरूक किया। उधर रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता की प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज एवं विपिन राज कन्वेंट स्कूल पनी में छात्र छात्राओं ने कालेज परिसर में रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरित किया गया। डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी, जिला अपराध निरोधक समिति के उपाध्यक्ष हृदेश श्रीवास्तव, नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, राम किशोर गुप्ता, आशीष मिश्रा, लीना श्रीवास्तव, जुबेरिया, प्रिया, शिवानी श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, अब्दुल कुददूस, रवि गुप्ता आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.