फतेहपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम को भेजे गये ज्ञापन में मांग किया कि प्रदेश की सभी चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण भुगतान कराया जाये, प्रदेश के किसान को 450 रूपये प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य दिया जाये, पराली कम्पोस्ट की उचित व्यवस्था की जाये, आवारा छुट्टा पशुओं से निजात दिलाकर कंटीले तारों के आदेश को पूर्णतः रद्द किया जाये, किसानों से सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दिये जाने के आदेश को पूरा किया जाये, किसानों की बिजली समस्याओं का निस्तारण किया जाये, ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी बैठाने पर लगाये गये दस हजार रूपये जुर्माना व कार्रवाई के आदेश को तत्काल रूप से निरस्त किा जाये और किसान हित में फैसला लिया जाये, प्रदेश में बेमौसम वर्षा से धान व अन्य फसलों को भारी क्षति हुई है जिसे देखते हुए प्रदेश के किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये, जीएम सरसों को देश व प्रदेश में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये, रबी की बुआई से पहले किसानों को बीज व उर्वरक लेने में अपनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बीज व उर्वरक की सभी केंद्रों पर उचित व्यवस्था की जाये, पशुओं में आये लंपी वायरस से प्रदेश के पशुपालकों व किसानों को उनके गौवंश के मर जाने से भारी क्षति हुई है इसका असर प्रदेश के दुग्ध उत्पादन पर भी पड़ा है। इसलिए सर्वे कराकर लंपी वायरस से मरे पशुआंे के किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर नवल पटेल, योगेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, मुन्ना शेख, अवनीश यादव, अर्जुन सिंह लोधी, छोटेलाल सोनकर, दिनेश शुक्ला भी मौजूद रहे।