डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण – साफ-सफाई संतोषजनक व सुरक्षा के मिले पुख्ता इंतजाम

फतेहपुर। सोमवार को जिला कारागार का जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय, पाकशाला (रसोई घर), महिला, पुरुष बैरिक, आंगनबाड़ी केंद्र आदि को देखा। जिसमे पाया कि निरुद्ध बंदी मरीजों को उचित ढंग से उपचार किया जा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती निरुद्ध मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। दवाओं की वैधता की जांच की। जिसमें सभी दवाएं वैध पायी गयी। पाकशाला में आज के मीनू के अनुसार रोटी, चावल, चने की दाल, सब्जी-आलू और घुईंया की सब्जी बनाई गयी थी और शाम को रोटी, अरहर की दाल, सब्जी-आलू बैगन की सब्जी बनाने की तैयारी की जा रही थी। महिला/पुरूष बैरिको में निरुद्ध बंदियों से व्यवस्थाओं के बारे में पूंछतांछ की। साथ ही बंदियों के बैगों की तलाशी ली गई जिसमें कोई अवांछित सामग्री नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पाए गए। इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक सुरेश चन्द्र सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.