एनसीसी कैडेटों ने यूनिटी रन का किया आयोजन – जिले को एकता के सूत्र में बांधना यूनिटी रन का उद्देश्य

फतेहपुर। प्रयागराज ग्रुप की 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों एवं स्टाफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत यूनिटी रन का आयोजन कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर से बुलेट चौराहा गांधी पार्क के बीच किया।
बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने कैडेटों को बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे देश के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के लिए हर वर्ष 31 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। उनकी अटूट इच्छा और रियासतों को भारत में एकीकृत करने और इसे एक अविभाजित राष्ट्र बनाने के प्रयासों के लिए भारत का लौह पुरूष कहा जाता था। अपने नेता सम्मानित करने के लिए गुजरात में स्टेच्यू आफ यूनिटी का निर्माण किया गया था। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है। जिसका उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती पर किया गया था। इस यूनिटी रन की विषय वस्तु एकता के द्वारा हमें अपने राष्ट्र को मजबूत करना है। जिसके संबंध में यूनिटी रन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले को एकता के सूत्र में बांधना है और जनता के बीच में एकता का संदेश पहुंचाना है। अंत में कमान अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी देशवासियों को राष्ट्र में शांति और सद्भाव बनाये रखने के प्रयास को सफल बनाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.