फतेहपुर। यातायात माह नवंबर के दूसरे दिन यातायात पुलिस ने नगर पालिका तिराहे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रक चालकों के साथ-साथ मालिकों को भी आमंत्रित कर उन्हें ध्वनि व वायु प्रदूषण के बाबत जानकारी दी गई। साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के साथ ही धरती पर बढ़ रहे प्रदूषण को रोका जा सके।
जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी हरेंद्र, टीएसआई मनोज सिंह की संयुक्त टीम उपस्थित रही। प्रभारी ने ट्रक चालकों व मालिकों को बताया कि वाहनों से ध्वनि व वायु प्रदूषण भी फैलता है। इसलिए अपने वाहनों की फिटनेस बरकरार रखें। प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। समय-समय पर प्रदूषण की जांच भी कराते रहें। जिससे वायु प्रदूषण को फैलने से रोका जा सके। इस बाबत पंपलेट का वितरण भी चालकों के बीच किया गया। टीएसआई ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इसलिए सभी चालक तेज गति से वाहन न चलायें, सांकेतकों को देखकर ही वाहनों का संचालन करें, शराब पीकर वाहन कतई न चलायें, सीट बेल्ट का इस्तेमाल हमेशा करें। इसके अलावा ट्रुथ मिशन स्कूल 50 नंबर पुल पर हेड कांस्टेबल मुरली यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह व यातायात प्रभारी तथा समाजसेवी अशोक तपस्वी ने छात्र-छात्राओं को यातायात प्रशिक्षण दिया। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों वाहन पर आवश्यक कार्रवाई की गई।