सामूहिक धर्म परिवर्तन में तीन महिलाओं समेत दस गिरफ्तार – इस मामले में लिप्त लोगों का चिन्हीकरण कर भेजा जायेगा जेल: एसपी – सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले में फतेहपुर पुलिस सतर्क
फतेहपुर। जिले में सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने धर्म परिवर्तन के एक आरोपी को पत्थरकटा चौराहे से गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर बक्सपुर (किमिदियापुर) थाना राधानगर के घर में चल रही धर्म परिवर्तन की मीटिंग में छापेमारी करके पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल दस लोगों को हिरासत में लेकर सभी के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। एसपी का कहना रहा कि इस मामले में जो भी लोग संलिप्त हैं सभी का चिन्हीकरण कराकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। फतेहपुर पुलिस सामूहिक धर्म परिवर्तन को लेकर बेहद सतर्क है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर शहर के पत्थरकटा चौराहा के समीप खड़े धर्म परिवर्तन कराने के मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसने अपना नाम राजेश सिंह पुत्र स्व. सैमुअल बलदेव सिंह निवासी जेल रोड मंदिर के पीछे थाना कोतवाली बताया। आरोपी ने बताया कि उसके कई साथी रामनारायण निवासी बक्सपुर (किमिदियापुर) थाना राधानगर के घर पर इसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने व अन्य धर्मों के लोगों को नौकरी व पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की मीटिंग कर रहे हैं। इस पर तत्काल पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंची और छापेमारी करके अजय सैमुअल निवासी चूना वाली गली हरिहरगंज, विजय सिंह निवासी रसूलपुर थाना हुसैनगंज हाल पता राधानगर, आशीष कुमार निवासी बक्सपुर, प्रिंस निवासी बक्सपुर, पूजा पुत्री रामनारायण निवासी बक्सपुर, रेनुका सिंह पत्नी राजेश सिंह निवासी जेल रोड मंदिर के पीछे, नासिर मंसूर निवासी खेलदार, सबा जाहिद पुत्री जाहिद हुसैन निवासी खेलदार, विक्रम सिंह निवासी अरबपुर थाना कोतवाली को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि सभी के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत कार्रवाई करके न्यायालय भेजा गया है। एसपी का कहना रहा कि जिले में धर्म परिवर्तन व सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर फतेहपुर पुलिस बेहद सतर्क है। इस मामले में जो भी लोग संलिप्त हैं उनका चिन्हीकरण कराया जा रहा है। जल्द ही सभी लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, दीप तिवारी, मितेश कुमार, महिला कांस्टेबल नर्गेश कुमारी, निधि पाल शामिल रहीं।