श्रीराम ने किया रावण का वध, निकली झाकियां

खखरेरू/फतेहपुर। कस्बे में आयोजित रामलीला में शुक्रवार की रात रावण वध व रामलीला का आयोजन किया गया। रावण वध होते ही दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए और झाकियां निकालीं। रावण वध से पहले रामलीला में विभीषण को लंका से रावण द्वारा बाहर निकाला गया। श्री राम के शरण में जाना, श्री राम का समुद्र से याचना करना, परमेश्वर स्थापना, राम सेतु का निर्माण, अंगद-रावण संवाद आदि का मंचन किया गया। इसके बाद रावण वध का मंचन भी हुआ। रावण वध के बाद गांव की सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं। जिसमें शिव, हनुमान जी, राधा-रानी, दुर्गावती, काली आदि निकालकर लोगों का मन मोह लिया।
रावण मैदान में हजारों लोगों की भीड़ रही। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शान्तिपूर्वक लोगों ने रामलीला मंचन का आनंद लिया। रामलीला कमेटी ने जनता का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष आनंद दत्त मिश्रा, कल्लू मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, महेश अग्रहरि, लल्लू मिश्रा, मुन्ना, निर्मल, संतोष तिवारी, शिवराज उर्फ विजय विश्वकर्मा आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनता जनार्दन एवं प्रशासन का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। रामलीला मंचन पर खखरेरू नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों की उपस्थिति कस्बे में निकली झांकियों का अवलोकन करते हुए यथा उचित पुरस्कार भी दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.