सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूसरे के हुए 19 युगल – श्री विष्णु महायज्ञ व धार्मिक संस्कार महोत्सव का समापन – कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व विधायक ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद
फतेहपुर। परमार्थ प्रेरणा समिति के तत्वाधान में चल रही श्री विष्णु महायज्ञ एवं धार्मिक संस्कार महोत्सव के अंतिम दिन 19 युगलों का सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व जहानाबाद विधायक ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया।
अमौली विकास खंड के बुढ़वां गांव में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर विशिष्ट मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल रहे। हजारों की भीड़ के साथ कुशल नेतृत्व व मंच का संचालन शिक्षक उमेश त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस व्यवस्थाओं व सेवाभाव में कमेटी के साथ गांव के लोग लगे रहे। कमेटी के अध्यक्ष बृजेन्द्र सचान व कार्यक्रम के संस्थापक विमलेश त्रिवेदी के नेतृत्व पर सुबह 11 बजे तक सभी वर-वधू पक्ष के नाते रिश्तेदार एकत्र हुए। सभी का स्वागत कराया गया। इसके बाद पूरे रीति रिवाज से विवाह की सभी रस्में प्रारंभ हुईं। बैंडबाजा के साथ गांव में बारात निकाल कर अगवानी हुई। फिर द्वारचार की रस्मों को पूरा किया गया। पहले वर पक्ष मंच पर पहुंचे, इसके बाद सभी कन्याएं हाथ में जायमाल लेकर मंच पर पहुंची तत्पश्चात रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जय माला की धुन पर खड़ी शर्माती वधुओं ने हांथो पर लिए जयमाल अपने जीवन साथियों के गले पर जैसे ही डाला भारी भीड़ व सखियों ने जमकर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, उत्प्रेक्षा त्रिवेदी, लोकेश सचान, चंदन अवस्थी, कैलाश पांडेय, राज नारायण सचान सहित कई लोगो ने नवयुगलों को आशीष प्रदान कर मंगल कामनाएं कीं।
इनसेट-
जीवन साथी चुन साथ निभाई रस्में
फतेहपुर। लक्ष्मी संग रवी कुमार, अंजनी संग मनोज, स्वाती संग संदीप, नेहा संग घनश्याम, रोशनी संग राम किशुन, कोमल संग शुभम, मनीषा संग शिवम, लक्ष्मी संग संजय, प्रियंका संग अखिलेश, शालिनी संग राजीव, सुनैना संग राजाबाबू, शालू संग सानू, नेहा देवी संग संदीप, नीलम संग कमल, विनीता संग सोनू, रेणुका संग राम किशोर, नेहा संग विनय, पूनम संग धर्मेंद्र, संजना संग रंजीत ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सभी रस्में पूर्ण की। अंतिम रस्म में भावुक परिजनों ने जीवन साथी के साथ विदाई की।
इनसेट-
भेंट में दिया गया सामान
फतेहपुर। परमार्थ प्रेरणा समिति के तत्वाधान में चल रही श्री विष्णु महायज्ञ एवं धार्मिक संस्कार महोत्सव के अंतिम दिन 19 युगलों के विवाह समारोह में अलमारी, बेड, रजाई, गद्दा, तकिया, कुर्सी, टंकी सहित स्टील के बर्तन, बॉक्स सहित अन्य सामान भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।