खजुरा पंचायत में कचरा प्रबंधन स्टोर का प्रखंड विकास अधिकारी ने किया उद्धघाटन, स्वच्छ व सुंदर होगा पंचायत – मुखिया संजय मल्होत्रा
न्यूज़ वाणी
खजुरा पंचायत में कचरा प्रबंधन स्टोर का प्रखंड विकास अधिकारी ने किया उद्धघाटन, स्वच्छ व सुंदर होगा पंचायत – मुखिया संजय मल्होत्रा
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर)– ज़िला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती के खजुरा पंचायत में बने कचरा प्रबंधन स्टोर का प्रखंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने आज सोमवार के दिन फीता काटकर उद्घाटन किया। वही उद्घाटन करने के बाद सभी सफाई कर्मियों को वाहनों के साथ कचरा उठाव के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आपको बता दें कि खजुरा पंचायत में 13 वार्ड है जिसमे प्रत्येक वार्डों में दो दो सफाई कर्मीयों की ड्यूटी लगाई गई है जो प्रत्येक घरों में रखे डस्टबिन के अंदर कचरे को डस्टबिन सहित उठाव कर कचरा प्रबंधन स्टोर में जमा करेंगे।पंचायत में दो तरह के कचरे का उठाव करना है जिसमें एक गीला कचरा और एक सुखा होगा। इसको स्टोर करने के लिए कचरा प्रबंधन यार्ड में अलग-अलग खाने भी बनाए गए हैं।जानकारी देते हुए प्रखंड वीडियो अशोक कुमार ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड में प्रथम फेज में 3 पंचायतों का चयन किया गया जिसमें खजुरा, अवरहियां और जेवरी शामिल है। वहीं खजुरा पंचायत नंबर एक पर है जिसका आज हम लोगों ने शुभारंभ किया है। साथ ही साथ खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा को बहुत-बहुत बधाई देते हैं कि इन्होंने सर्वप्रथम इस पंचायत में कार्य को आरंभ करके अपने आप को अग्रणीय इस पंक्ति में सिद्ध कर दिए हैं। उक्त मौके पर मौजूद कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव, खजुरा पंचायत समिति के सदस्य बशीर अहमद, समाजसेवी संतराम, वार्ड सदस्यों में वार्ड एक के रीता देवी, वार्ड 13 के शमशेर कुमार,वार्ड छ के उर्मिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।