पैरों की सेहत अच्छी रखनी है तो जूतों की सेहत भी अच्छी बनाए रखना जरूरी है। बात महज बाहरी रख-रखाव व स्टाइल की नहीं है, जूतों की क्वालिटी और फिटिंग भी उतनी ही मायने रखती है। सर्दियों के मौसम में पैर व जूते दोनों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कैसे, बता रहे हैं रोजमर्रा की भागदौड़ के बीच अपने जूतों की सही देखभाल कर पाना कई बार मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में पैरों को पूरी तरह कवर रखने वाले आरामदायक जूतों की जरूरत होती है। जूतों को आकर्षक बनाए रखने और उनमें नमी होने से रोकने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। सुबह दफ्तर जाने से एक दिन पहले अपने जूतों को कपड़े से साफ कर सबसे पहले उन पर जमी मिट्टी हटा लें और फिर बाद में उन पर स्प्रे कर लें। ध्यान रहे कि जरूरत के मुताबिक और जूते के रंग के अनुसार ही स्प्रे का इस्तेमाल करें। चमड़े के जूतों पर शू वैक्स से पॉलिश करना न भूलें। अगर आप एक हफ्ते से ज्यादा समय से जूते नहीं पहन रहे हैं तो फिर इन्हें मोटे कागज या बॉक्स से ढक कर रखें। खुले में जूते रखने से ठंड में आपके चमड़े के जूते कड़क हो सकते हैं, जिन्हें पहनने में आपको परेशानी हो सकती है। अगर हो सके तो घर आते ही जूतों को नमी से बचाने के लिए ब्रश या अखबार के कागज से साफ करके उन्हें रखें।जूतों पर पड़े दाग-धब्बे छुड़ाने का सबसे आसान और सरल तरीका है कि आप उन पर विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल कर रुई के फाहे से रगड़कर छुड़ाएं। इससे जूतों पर लगा दाग आसानी से साफ हो जाता है और आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती। जूतों को सर्दी के मौसम में बाहर न छोड़ें, वरना ओस चमड़े के जूतों को खराब कर सकती है। जूते पहनने से पहले अपने पैरों को जरूर साफ कर लें, क्योंकि नमी से जूते खराब होने की आशंका होती है।जूतों को झाड़कर पहनें, क्योंकि कई बार जूतों के अंदर कॉकरोच, मकड़ी आदि घुस जाते हैं। वॉशेबल जूतों को 15 दिन में या महीने में जरूर धो लें। जूतों की धुलाई के बाद उन्हें अच्छी तरह सुखाकर ही पहनें। जूतों के साथ अच्छी क्वालिटी के ही मौजे पहनें।