गरीबों की सेवा करके अहम भूमिका निभा रहा राहत क्लीनिक: प्रदीप – क्लीनिक के एक वर्श पूर्ण होने पर मनाया वार्शिकोत्सव
झांसी। राहत वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित राहत क्लीनिक का एक वर्ष समाज सेवा पूर्ण करने के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव सुहैल खान की अध्यक्षता और पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य और समाजसेवी इम्तियाज हुसैन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट फारूख खान और सोसायटी के कोषाध्यक्ष अनिल रिछारिया ने संयुक्त रूप से किया। अंत में इन्दिरा रायकवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उत्सव के दौरान प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पिछले एक वर्ष से राहत क्लीनिक गरीबों की सेवा करके समाज में एक अहम भूमिका निभा रहा है। सोसायटी के सभी पदाधिकारी वास्तव मंे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और इस सबसे अहम काम सोसायटी जो कर रही है वो मरीजों की काउन्सिलिंग भी है। यहां हर एक मरीज को स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए कुछ दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं ताकि व्यक्ति को कम से कम दवाओं की जरूरत पड़े और वो कम से कम बीमार पड़े। ये पहल वास्तव में बहुत अधिक सराहनीय है। सोसायटी के प्रबंधक मजहर अली ने बताया कि एक वर्ष में राहत क्लीनिक ने मरीजों की हरसंभव मदद की है। मरीजों को यदि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि की जरूरत होती है तो उसका निःशुल्क एक्सरे और अल्ट्रासाउंड करवाये जाने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा जिन मरीजों को खून की आवश्यकता होती है, क्लीनिक कोशिश करके उनको रक्त भी उपलब्ध कराती है। डा0 रवि प्रकाश ने अपने स्वास्थ्य जीवन व्यतीत करने के लिए योग और विचार की अहमियत पर प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि इम्तियाज हुसैन ने राहत वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित राहत क्लीनिक की प्रगति पर संतोष जताते हुए सभी से इसमें सहयोग किये जाने का आव्हान किया। ताकि क्लीनिक गरीब मरीजों की और अधिक बेहतर सेवा कर सके। इस मौके पर प्रदीप जैन आदित्य ने रेलवे विभाग से रिटायर्ड सीनियर डीएमओ डा0 रवि प्रकाश और डा0 शहवाज खॉन को शाल पहनाकर स्वागत किया। समाज के प्रति उनके द्वारा की जारी सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर अब्दुल जाविर, उथुप उर्फ पिंकी जैन, मजहर अली, अनिल रिछारिया, उबैदुल रजा, सुनील अतरौलिया, असलम, इन्दिरा रायकवार, आशीष रिछारिया, हजरत खान, मनोज तिवारी, शकील, मुबीन, नईम मास्टर, शाहिद, अशरफ, मुनीर अहमद, इन्दिरा रायकवार, आबिदा बेगम, सलमा, रशीद मंसूरी, जेके दोहरे, शांति, हेमा, उमा, प्रीति, लीला उपस्थित रहे।