मां ने 20 दिन की बेटी को गला दबाकर हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

 

महाराष्ट्र के अकोला में एक महिला ने अपनी 20 दिन की बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस का दावा है कि बच्ची पैदा होने के बाद से ही बीमार रहती थी, इसलिए महिला ने उसे मार डाला।

कई दिनों से चल रहा था इलाज
महिला वाडी आदमपुर की रहने वाली है। वह पिछले महीने बच्ची को अपने मामा के साथ इलाज के लिए तेलहरा के अस्पताल ले गई थी। बच्ची का वहां कई दिन तक इलाज चला लेकिन आराम नहीं लगने की वजह से डॉक्टरों ने उसे अकोला के अस्पताल में रेफर कर दिया था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा
बच्ची को जब ओकला अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में जब उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो खुलासा हुआ कि बच्ची का गला दबाकर उसे मारा गया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि मां के हत्या करने के पीछे की वजह पूरी तरह साफ नहीं है। मामले की पूरी जांच होने के बाद ही खुलासा होगा।

दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार यानी 8 नवंबर को महिला को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.