हम सबने ये ठाना है,तिलहर स्वच्छ बनाना है-जागरुक नागरिक!

हम सबने ये ठाना है,तिलहर स्वच्छ बनाना है-जागरुक नागरिक!

शाहजहाँपुर-२९ दिसम्बर (न्यूज़ वाणी)

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में कड़ाके की सर्दी में,जागरुक नगरिको ने साईकिल रैली निकाल कर स्वच्छता प्रति नगर वासियों को जागरुक करने का अनूठा प्रयास किया!

शहर भर की गलियों और मुख्य सड़को पर रैली के रूप में जागरुक नागरिक स्वच्छता प्रति,हम सबने ये ठाना है तिलहर स्वच्छ बनाना है का नारा लगाते हुए नगर वासियों को जागरुक करने का प्रयास करते नज़र आए!

जिले की तिलहर नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता जागरुकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया! रैली में नगर के ३० नागरिको ने प्रतिभाग किया और रैली समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ जागरुक नागरिक की उपाधि से सम्मानित किया गया!

शनिबार प्रात: सात बजे स्वच्छ जागरुकता साईकिल रैली को अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने हरी झंण्डी दिखा कर रबाना किया! साईकिल रैली समुदायिक भवन पक्का तालाब से रबाना होकर शहीद कुटी पहुंची और फिर वहाँ से ब्लाक रोड होती हुई आर बी एम इन्टर कॉलेज से दातागंज की ओर से पुराने रोडवेज पर आई और फिर यहाँ से बिरियागंज मुख्य चौराहे से होती हुई कुवँरगंज से होती हुई हाईवे चौराहे पर पहुंची और फिर वहाँ से वापस होने पर नई बस्ती और कुम्हारो बाली गली से गुजरती हुई समापन के लिए समुदायिक भवन पहुंच गई! इस बीच पूरे रास्ते प्रतिभागियों ने स्वच्छता के प्रति नगर वासियों सजग करते हुए,हम सबने ये ठाना है तिलहर स्वच्छ बनाना है स्लोगन के रूप नारे लगाते चल रहे थे!

रैली समापन पर मौजूद सभी सज़ग प्रतिभागियो को संवोदित करते हुए स्वच्छता मिशन ब्रांण्ड अम्बेस्डर प्रदीप कुमार गुप्ता व इमरान सागर ने स्वच्छता के नगर को जागरुक करने की शपत ली! इस बीच अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने स्वच्छ जागरुक की अपनी नई टीम को बंधाई के साथ संवोदित किया! स्वच्छता रैली कार्यक्रम में चन्डीगढ़ से अतिथि के रूप में पहुंचे जीशान अहमद को भी जागरुर नागरिक उपाधि से सम्मानित किया गया! स्वच्छता जागरुकता साईकिल रैली में जहाँ नगर के जागरुक नागरिको तन मन से प्रतिभाग किया वही नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी अपनी साईकिलो पर रैली में शामिल हो कर स्वच्छ जागरुक नागरिक होने का परिचय दिया!

Leave A Reply

Your email address will not be published.