चेयरमैन ने लोहिया पार्क व ओपन जिम का किया उद्घाटन

\फतेहपुर। नगर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे नगर पालिका परिषद ने शहरवासियों को लोहिया पार्क की सौगात भेंट की है। अध्यक्ष नज़ाकत खातून ने पार्क व ओपन जिम का उद्घाटन किया। पार्क में ओपन जिम के साथ-साथ लोगों के टहलने व योगा आदि करने के लिये बेहतर व्यवस्था की गई है।
बुधवार को शहर के तहसील चौराहा स्थित सिविल लाइन स्थित वार्ड में नवनिर्मित लोहिया पार्क का नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत खातून द्वारा फीता काटकर शिलावरण कर उद्घाटन किया गया। बताते चले कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में बनाए गए लोहिया पार्क को लोगों की सुविधाओ को देखते हुए बनाया गया है। पार्क में जहां कसरत करने की आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। वहीं योगा एवं टहलने वालों के लिए अलग से पर्याप्त स्थान की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने बताया कि नगर के लोगों की मांग पर नगर पालिका बोर्ड द्वारा पार्क व ओपन जिम का प्रस्ताव करके इसे निर्मित कराया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बोर्ड द्वारा नगर के लिये लगातार विकास कार्य कराए गए हैं जिसमे चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ ही शहर में सड़कों के जाल मोहल्लों की गलियों को भी सीसी रोड व इंटर लॉकिंग टाइल्स के माध्यम से बनवाया गया है। उन्होने बताया कि शहर के लगभग सभी चौराहो का सुन्दरीकरण करवाकर जनता को समर्पित किया गया है। महापुरुषों की प्रतिमाओं वाले तिराहे व चौराहों का निर्माण व पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका बोर्ड के कार्यकाल को अब तक का सबसे सफल और सबसे अधिक विकास कार्य करने वाला बोर्ड बताया। इस मौके पर वरिष्ठ सभासद विनय तिवारी, एनुल अब्दीन हुमायूं, मोहम्मद अयाज राहत अतीश पासवान, पुष्पराज पटेल समेत नगर पालिका के सभासद एवं मोहल्ले के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.