नींद से जागी पालिका, करवाई फागिंग

फतेहपुर। मौसम परिवर्तन के चलते इन दिनों मच्छरों की बाढ़ आ गई है। जिससे शहरवासी बेहद परेशान है। इतना ही नहीं डेंगू का प्रकोप भी बढ़ चुका है। लगभग दो माह से मच्छरों का प्रकोप झेल रहे शहरवासियों को निजात दिलाये जाने के लिए बुधवार को पालिका प्रशासन नींद से जाग गया और कई वार्डों में फागिंग करवाने का काम किया।
लगातार बढ़ते डेंगू के प्रकोप नगर वासियों को बचाने के लिए शहर के सभी वार्डों में पालिका कर्मचारियों ने फागिंग मशीन का अभियान चलाया। जिसके तहत नगरपालिका की टीम अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह के नेतृत्व में आज कई वार्डों में अभियान चलाकर फागिन मशीन से दवाई का छिड़काव कराया गया। जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। टीम ने शहर के पीरनपुर, राधानगर, वर्मा चौराहा, पटेलनगर, पत्थर कट्टा चौराहा, शादीपुर, मुराइनटोला, लाला बाजार, मसवानी, आबूनगर सिविल लाइन, आवास विकास आदि मोहल्लों में फागिंग कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.