फतेहपुर। वार्डों में व्याप्त समस्याओं पर कन्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर पालिका पर अपने कर्तव्यों का पालन न करने का आरोप लगाया। डीएम से मामले पर हस्ताक्षेप किये जाने की मांग की गई।
कन्या फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मौर्य की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पालिका प्रशासन अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहा है। क्षेत्र के वार्डों में जलभराव, गंदगी, प्रकाश व पानी की समस्या व्याप्त है। अधिकतर वार्डों का फाउंडेशन के सदस्यों ने भ्रमण कर जायजा लिया। बताया कि अंदौली वार्ड में बिजली का संकट है, पालपलाइन नहीं है, कब्रिस्तान जाने के लिए रास्ता नहीं है, मस्जिद, मदरसे के पास भी प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। कहीं-कहीं तो खंभे भी नहीं लगे हैं। इसी तरह मसवानी वार्ड में भी पानी की समस्या है। आवास-विकास में जलभराव है रास्ते व नालियां टूटी पड़ी है। ज्ञापन में कहा गया कि सवाल यह उठता है कि आखिर पालिका प्रशासन कहां विकास करा रहा है। शहर में फैली गंदगी, बजबजाती नालियां व जलभराव से चौतरफा मच्छरों का प्रकोप है। डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज बढ़ रहे हैं और नगर पालिका प्रशासन विकास का झुनझुना बजाकर अपनी पीठ थपथपा रहा है। फाउंडेशन ने मांग किया कि वार्डों में व्याप्त समस्याओं पर हस्ताक्षेप किया जाये। जिससे वार्डवासियों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर प्रकाश अंबेडकर, विमलेश कुमार, मालती, पंकज कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे।
Prev Post