कस्बे के अंदर हाईवे पे ब्रेकर न बनाए जाने पर कस्बे वालों नें किया घेराव एनएचआई वालों नें तुरंत बनवाने क़ा दिया आश्वासन

न्यूज़ वाणी

 

शाह कस्बे के अंदर हाईवे पे ब्रेकर न बनाए जाने पर कस्बे वालों नें किया घेराव एनएचआई वालों नें तुरंत बनवाने क़ा दिया आश्वासन

शाह आलम वारसी

शाह /फ़तेहपुर गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के गोपालपुर मोड चौराहे पर बाँदा सागर हाईवे मार्ग के गहरे गड्ढों में एनएचआई वालों ने आज मिक्सर गिट्टी डामरीकरण के द्वारा गहरे गड्ढों को भरकर बराबर किया जिससे कि सभी बस्ती वाले वहां इकट्ठे होकर टोल टैक्स कर्मियों को बताया कि गड्ढे भरकर ठीक किया लेकिन इन पर चौराहा मोड़ को देखते हुए ब्रेकर का होना आवश्यक है जो कि पैदल मोटरसाइकिल सवारों और स्कूली छात्र छात्राओं को निकलनें में दिक्कतों का सामना ना करना पड़ता ज्यादातर कस्बे के अंदर हाईस्पीड ट्रकों व अन्य गाड़ियों से रोज कस्बे में एक्सीडेंट होते हैं जो कि टोल कर्मी ने पहले तो ब्रेकर ना बनाने की बात कही फिर ग्रामीणों को इकट्ठा देखकर उनसे बातचीत होती रही तो ब्रेकर बनाने के लिए तैयार हो गए और गोपालपुर मोड चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए!

Leave A Reply

Your email address will not be published.