पं. अटल बिहारी बाजपेई पार्क का उद्घाटन आज – तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा पालिका प्रशासन – जिला योजना समिति के सदस्य व ईओ ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
फतेहपुर। शहरवासियों को नगर पालिका परिषद की एक और सौगात मिलने जा रही है। रामगंज पक्का तालाब में नवनिर्मित पं. अटल बिहारी बाजपेई पार्क का उद्घाटन कल (आज) जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति करेंगी। उद्घाटन को लेकर शनिवार की देर रात तक नगर पालिका प्रशासन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने में जुटा रहा। जिला योजना समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ सभासद हाजी रजा व पालिका ईओ मीरा सिंह ने अन्य सभासदों संग कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
शनिवार की दोपहर जिला योजना समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ सभासद हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह सभासदों संग पं. अटल बिहारी बाजपेई पार्क पहुंची। जहां निर्माण कार्य को देखने के साथ-साथ कल (आज) होने वाले उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। श्री रजा ने कहा कि देर रात तक सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उधर ईओ ने कहा कि निर्माण कार्य में जो खामियां रह गई हैं उनको दुरूस्त कर लिया जाये। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति दोपहर साढ़े बारह बजे पार्क का उद्घाटन करके जनता को समर्पित करेंगी। इस पार्क का निर्माण नगर पालिका की ओर से कराया गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार शहर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इस मौके पर सभासदों में विनय तिवारी, शादाब अहमद, मो. अयाज उर्फ राहत, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, अतीश पासवान, पुष्पराज पटेल, दिनेश तिवारी खलीफा, दीपक डब्लू, मो. हबीब, राजू आदि मौजूद रहे।